युक्तमपथम फ़ाउन्डेश्न सहायता केन्द्र एप्लीकेशन फॉर्म

युक्तमपथम फ़ाउन्डेशन के द्वारा छ. ग. मे सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों मे युक्तमपथम फ़ाउन्डेश्न सहायता केन्द्र खोला जाना है जिसके लिये आवेदन पत्र आमत्रित है :-
नियम एवं शर्ते
1. निम्नतम शैक्षिक योग्यता 10+2 पास होना आवश्यक साथ ही साथ कम्प्युटर का सामान्य तकनीकी जानकारी होना अनिवार्य!
2. आवेदक की आयु 01.07.2023 की स्थिति मे 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए!
3. किसी भी प्रकार का कानूनी मामला नही होना चाहिए! इसके लिये अपने थाना से चरित्र प्रमाण पत्र देना होगा.
4.आवेदन के साथ पूर्ण शैक्षिक योग्यता का स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करे!
5.आवेदक को छ. ग. का मूल निवासी होना आवश्यक!
6. आवेदक जिस गाव या शहर या वार्ड से आवेदन करेगा उसे उस गाव या वार्ड का निवासी होना अनिवार्य होगा इसके लिये ग्राम सरपंच / वार्ड पार्षद से प्रमाण पत्र देना आवश्यक!
7. आवेदन के साथ 2 पासपोर्ट साईज फ़ोटो संलग्न करे!
8. लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. मेरिड के आधार पर चयन प्रक्रिया होगी.
9. आवेदन शुल्क 250/- 
10. युक्तमपथम फ़ाउन्डेश्न सहायता केन्द्र के लिए चयनित उम्मीदवारो को प्रतिमाह 1000/- मानदेय दिया जायेगा.
11. चयनित आवेदको का कार्य क्षेत्र उसका अपना गाव या वार्ड ही होगा

Posted in Vacancies.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *